India News HP (इंडिया न्यूज़), Amarnath Yatra 2024 : श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी यहां अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो पंजीकरण करा सकते हैं। वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अब 3 दिन शेष रह गए हैं और भगवती नगर स्थित यात्री निवास समेत अन्य विश्राम स्थल श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं।
सफाई अभियान के साथ ही यात्री निवास समेत अन्य विश्राम स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बुधवार को तत्काल पंजीकरण के लिए टोकन जारी किए जाएंगे। रेलवे रोड स्थित सरस्वती धाम से तत्काल पंजीकरण की व्यवस्था शुरू होगी और श्रद्धालुओं को टोकन दिए जाएंगे। टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए अगले दिन से तत्काल पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहले जत्थे में स्वास्थ्य जांच और केवाईसी पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं को रिफंड कार्ड दिए जाएंगे। विभिन्न स्थानों एवं धार्मिक विश्राम स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए प्रार्थना एवं लंगर सेवा की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
Also Read: