Governor Shiv Pratap: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर का एम्स हॉस्पिटल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी देन है।उन्होंने कहा कि जिस समय सीमा अवधि के अंदर यह बनकर तैयार हुआ है, अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जहां पर एम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। वहीं पर उन्होंने कहा कि वह मरीजों से भी मिले हैं और उन्हें काफी संतुष्टि हुई जब यहां पर उन्होंने व्यापक सुविधाएं देखी। उन्होंने कहा कि मरीजों ने बताया कि उन्हें यहां पर व्यापक सुविधाएं मिली है तुरंत सुविधाएं मिली है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस एम्स हॉस्पिटल का लोकार्पण किया है। इसलिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल होने के नाते वह देश के प्रधानमंत्री का भी हार्दिक धन्यवाद करते हैं।
पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष का कार्यकाल काफी ऐतिहासिक कार्यकाल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए बहुत काम किया है देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत की धाक जमाई है