होम / Granfu Bypass: ग्रांफू बाईपास खुलने के बाद अब नजदीक से कर पाएंगे पर्यटक बर्फ का दीदार

Granfu Bypass: ग्रांफू बाईपास खुलने के बाद अब नजदीक से कर पाएंगे पर्यटक बर्फ का दीदार

• LAST UPDATED : June 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Granfu Bypass: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति प्रशासन ने ग्रैनफू बाईपास को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। अब पर्यटक अपने वाहनों में और नजदीक आकर बर्फ को देख सकेंगे। पहले पर्यटकों को यहां तक ​​पहुंचने के लिए मीलों पैदल यात्रा करनी पड़ती थी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की सहमति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पर्यटकों को कोकसर से आगे ग्रेंफू से तीन किलोमीटर तक आने की अनुमति दे दी है।वहीं, अब भारी संख्या में पर्यटक वाहनों से ग्रेंफू बाईपास पर बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

पर्यटक उठा रहे हैं  बर्फ का लुत्फ

पहले कोकसर से पांच किलोमीटर तक पर्यटक पहुंच रहे थे। अब पर्यटक न केवल स्वर्गिक वातावरण का अनुभव कर रहे हैं, बल्कि बर्फ की मोटी चादर पर खूब मस्ती भी कर रहे हैं। फिलहाल रोहतांग दर्रा नहीं खुलने से बाइपास और कुल्लू की तरफ से मढ़ी तक स्नो प्वाइंट पर पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं।  जल्द ही रोहतांग भी दिखेगा और पर्यटन कारोबार भी चमकेगा। ओबीआर के जिम्मेदार अधिकारी सहायक बीडी मंदता के पद पर नई धारा जलप्रपात से सड़क के किनारे बनी बर्फ को हटाने के कार्य में लगे हुए हैं।    इसके अलावा पर्यटन सीजन को देखते हुए कोकसर स्थित पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एएसआई ओम प्रकाश व उनकी टीम मुस्तैद है।

लोगों में खुशी की लहर

उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने पर्यटकों से मौसम की स्थिति को भांपते हुए ही यात्रा करने की अपील की है। साथ ही सभी संकेतकों को भी सही दिशा-निर्देश जारी कर पर्यटकों को यात्रा करने का निर्देश देने को कहा। पर्यटकों की भीड़ से कोकसर और ग्रुनफू में व्यवसाय करने वाले लोगों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें- HRTC: देश के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर दौड़ी HRTC की बस, 30 घंटे के सफर का 1740 रुपये किराया

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox