होम / H3N2 in Himachal: हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला, ढाई महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित

H3N2 in Himachal: हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला, ढाई महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित

• LAST UPDATED : March 27, 2023

H3N2 in Himachal: हिमाचल प्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला मिला है। कांगड़ा जिले के प्रागपुर में एक ढाई महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित मिली है। संक्रमण का पहला मामला आने के बाद जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट पर कर दिया है। इसे साथ ही जिले में इस तरह के मामलों में वृद्धि ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

  • हिमाचल में मिलाH3N2 इन्फ्लूएंजा का पहला मामला
  • स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी अलर्ट
  • भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाएं

जिला स्वास्थय विभाग पूरी तरह सतर्क

हिमाचल प्रदेश में अभी तक इस वायरस का कोई भी मामला दर्ज नहीं थी । ढाई महीने की बच्ची में इस तरह का मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थय विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसे देखते हुए स्वास्थय विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को रोग से निपटने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिए गए हैं। वहीं अभी इस संक्रमण का कोई टीका नहीं है, लिहाजा लोगों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने को कहा गया है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाए

इससे पहले भी H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अपनी गाइ़डलाइन भी जारी कर चुका है। इस मामले में बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की भी सलह दि गई है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इस फ्लू के ज्यादा खतरे को देखते हुए उन्हें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।

ये भी पढ़े- Corona virus: कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox