India news (इंडिया न्यूज़), Hamirpur news, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रेदश सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी संकल्पबद्ध है। वहीं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में अस्पताल से संबंधित विभिन्न मुद्दों, आय-व्यय तथा आवश्यक सुविधाओं के संबंध में व्यापक चर्चा की गई।
बरसात के मौसम में अस्पतालों में सुविधा न होने से मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के हमीरपुर जिले के अस्पतालों को बरसात से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मरीजों को बरसात के मौसम में अच्छी सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में समिति की आय पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि हिमकेयर योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल को प्राप्त होने वाली धनराशि को भी रोगी कल्याण समिति की आय में शामिल किया जा सकता है, तथा इसे अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आरकेएस की धनराशि का सदुपयोग करते हुए मरीजों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।
इसे भी पढ़े- Bitter gourd Eating Benefits: करेले खाने से आपको मिलेंगे ये अचूक…