India news (इंडिया न्यूज़), Hamirpur: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने कोर ग्रुप की बैठक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर (Hamirpur) में की, जिससे प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा। बीजेपी ने बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी करने के लिए पार्टी के नेताओं से बात अपील की। बीजेपी की इस बैठक को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। सोमवार को दोपहर में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के पहुंचते ही जिला मुख्यालय में काफी हलचल देखने को मिली। छह महीने हुए विधानसभा चुनावों में हमीरपुर जिले में बीजेपी को हार कार सामना करना पड़ा था।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमीरपुर से ताल्लुक रखते हैं। वहीं विधानसभा के चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश में बीजेपी राजनीतिक रुप से कमजोर होती दिख रही है। हमीरपुर (Hamirpur) जिले में कुल 17 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से पांच सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सीएम सुक्खू समेत डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कई विधायक सामने हैं।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगने वाली है। इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर (Hamirpur) में कोर ग्रुप की बैठक हुई। बीजेपी नेताओं को इस बात का डर है कि कहीं विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा के चुनाव में भी कम सीटें न मिले। इसी डर को लेकर बीजेपी के नेता पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।
बीजेपी की तरफ से हमीरपुर (Hamirpur) में आयोजित की गई कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्रियों, केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व के प्रदेश अध्यक्षों समेत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कोर ग्रुप के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया था।
इससे पहले भी जयराम ठाकुर की सरकार में भी कोर ग्रुप की बैठक हमीरपुर में हो चुकी है, लेकिन उस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिस्सा नहीं लिया था। वह पहली बार हमीरपुर में कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।
इसे भी पढ़े- Oral Health: ज्यादा देर ब्रश करने से भी नहीं होते हैं…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…