India News (इंडिया न्यूज़), Hamirpur, Himachal News: हिमाचल प्रदेश से हमीरपुर जिले में उप मंडल सुजानपुर स्थित एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर 3 किलो का शलगम योगी के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है शलगम खरीदने के लिए सभी लोग लालायत दिखा रहे हैं परंतु दुकानदार ने इसकी बिक्री न करके ऐसे अपनी दुकान पर प्रदर्शनी के तौर पर सजा लिया है।
सब्जी विक्रेता नीतू गुप्ता उर्फ गोपी का कहना है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी सब्जी की गाड़ी आई थी जिसमें बाकी सब्जियां भी भरी हुई थी उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादातर सब्जियां लाहौल स्पीति घाटी से आती है यह शलगम भी वहीं से आया है जैसे कि देखा जा सकता है सभी से देखकर बहुत हैरान है।
उनका कहना है कि वह पिछले 6 सालों से सब्जी का काम कर रहे हैं परंतु आज तक कभी भी इतना बड़ा शलगम नहीं देखा जिसके तहत इस शलगम को देखने वालों का तांता उनकी दुकान पर लगा है उनका यह भी मानना है कि हिमाचल के किस बेहतरीन गुणवत्ता वाले बी इस्तेमाल करते हैं तथा कड़ी मेहनत एवं परिश्रम करके बेहतरीन सब्जियों को उगते हैं यह इस बात का प्रमाण है।
यह भी पढे़- MC Shimla: नगर निगमों में चालकों की भर्ती में किया झोल, आज पेश की जाएगी रिर्पोट