Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में मशरूम की सब्जी खाने से तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना कसौली जिला सोलन में तीन बिहारी व एक हरियाणा के कारपेंटर मजदूर ने बीती रात मशरूम की सब्जी खाई थी, जिसके बाद मजदूरों की तबीयत खराब हो गई। जब तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें बुधवार की सुबह एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी धर्मपुर में लाया गया। जिसमें हरियाणा के मजदूर नजाकत की मौत हो गई। नजाकत हरीकृष्ण गांव बड़ाह के घर में कारपेंटर का काम करते थे। अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
अन्य लोग जिनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया है। उनमें बिहार के जिला भोजपुर के गांव नरहेई के अमरनाथ शर्मा पुत्र धर्म देव शर्मा, बिहार के जिला पश्चिमी चंपारन के जोगपट्टी गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा पुत्र पटवारी शर्मा और नीतीश पुत्र वीरेंद्र शर्मा का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
सभी मजदूर हरीकृष्ण निवासी गांव बड़ाह, तहसील कसौली के घर में कारपेंटर का काम करते थे। जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने मंगलवार को गढ़खल बाजार से सब्जी बनाने के लिए मशरूम खरीदी थी। रात में सभी मशरूम की सब्जी बनाए और रात 10 बजे यह सब लोग मशरूम की सब्जी के साथ खाना खाकर सो गए, लेकिन रात को 12 बजे से सभी को उल्टियां होने लगी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया। कसौली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: जनमंच योजना बंद करने पर विपक्ष ने किया हंगामा, सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…