होम / Health News: आलू के चिप्स और आइसक्रीम होते हैं नशीले, रिसर्च में किया गया दावा

Health News: आलू के चिप्स और आइसक्रीम होते हैं नशीले, रिसर्च में किया गया दावा

• LAST UPDATED : March 19, 2024

India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Health News: बड़े हों या छोटे हर किसी को पटैटो चिप्स और आइसक्रीम खाना बेहद पसंद है। वहीं कुछ लोग तो आइसक्रीम के इतने शौकीन होते हैं कि ठंड में भी इसे खाना पसंद करते हैं। वहीं चिप्स को तो सालों पर खाया जाता है। ये लोगों के लिए एक तरह का भोजन बन गया है।

आइस्क्रीम और चीप्स को लेकर रिसर्च में दावा

एक रिसर्च में खुलासा किया गया है कि अब पटैटो चिप्स और आइसक्रीम का सेवन लोगों के लिए लत बन गया है। लोगों को जिस तरह निकोटीन और कोकीन की लत लगती है। ठीक उसी तरह लोगों को इन दोनों की लत लग गई है। वहीं आंकड़ों के अनुसार अल्ट्रा प्रोसीड फूड्स ने हर 10 में से एक लोग को नशे की लत लगाई है। बता दें कि इन फूड्स में फैट और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है। इनमें कुछ ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इसे बार-बार खाने का मनन करता है।

इन बीमारियों का हो सकता है खतरा 

रिसर्च के अनुसार पटैटो चिप्स और आइसक्रीम में की एक ऐसी लत है जिससे दूरी बना पाना थोड़ा मुश्किल का काम है। लेकिन अगर आपको अपनी सेहत अच्छी चाहिए तो धीरे-धीरे आपको इस लत को दूर करना होगा। अगर वक्त रहते यह नही किया गया तो इससे डायबिटीज होने के साथ आपका वजन भी बढ़ सकता है। वहीं इनके अलावा ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, हार्ट प्रॉब्लम और दातों को नुकसान जैसी दिक्कत हो सकती है। इसलिए रोजाना इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

Also Read:  Punjab Encounter News: एनकाउंटर में मारा गया आरोपी सुखविंदर राणा, पुलिस…

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox