इंडिया न्यूज, शिमला।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज यहां पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (PHDCCI) द्वारा धरोहर-सतत विकास का प्रमुख माध्यम विषय पर आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय धरोहर पर्यटन कांक्लेव (11th International Heritage Tourism Conclave) का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस धरोहर कांक्लेव के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) उपयुक्त स्थान है। उन्होंने स्वयं राज्य के कुछ दर्शनीय एवं मनोरम स्थलों (Scenic and Scenic Places) की यात्रा की है और यहां के हर धरोहर स्थल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि धरोहर सिर्फ भवनों में ही नहीं, अपितु नदियां, झीलें, वन, मंदिर और संस्कृति भी हमारी धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जाना चाहिए।
इससे राज्य में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बर्ड वाचर, फोटोग्राफर और अन्य लोग आकर्षित होंगे। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतत आधारभूत संरचना का विकास अत्यंत आवश्यक है ताकि पर्यावरण मित्र गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा सके।
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष प्रदीप मुल्तानी ने कहा कि भारत में पर्यटन क्षेत्र, विशेष रूप से धरोहर पर्यटन को मजबूत करने के लिए पीएचडीसीसीआई प्रतिबद्ध है।
धरोहर पर्यटन कांक्लेव की परिकल्पना वर्ष 2011 में की गई थी। उन्होंने कांक्लेव के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई तथा इसके नोलेज पार्टनर-ओआरजी इंडिया (org india) ने संयुक्त रूप से हेरिटेज एज अ की ड्राइवर आफ सस्टेनेबिलिटी नामक नालेज रिपोर्ट भी जारी की। इस रिपोर्ट में विश्व तथा देश में हेरिटेज पर्यटन (heritage tourism) का समग्र दृष्टिकोण दिया गया है। पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के धरोहर पर्यटन कांक्लेव का शुभारम्भ
Read More : जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने चामुंडा माता मंदिर में शीश नवाया
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…