होम / Hidden Gems Near Manali: मनाली की सबसे खूबसूरत 4 जगहें, जिनके बारे में आप नहीं जानते

Hidden Gems Near Manali: मनाली की सबसे खूबसूरत 4 जगहें, जिनके बारे में आप नहीं जानते

• LAST UPDATED : April 5, 2023

Hidden Gems Near Manali: पहाड़ों की ख़ूबसूरती सचमुच दिल मोह लेती है। पहाड़ों की जब ठंडी हवाएं बहने लगती है, तो तन मन को अथाह शांति से भिगो देती है। हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश पहाड़ों और खूबसूरत वादियों की रानी से कम नहीं है। हिमाचल की गोद में जाकर आपकों भी शांति का अहसास होगा। हिमाचल का मनाली भी ऐसी ही खूबसूरत और मन मोह लेने वाली वादियों में शामिल है। अक्सर कई लोग मनाली घुमने के लिए आते है। कई लोगों को मनाली की खूबसूरती मोह लेती है। हालांकि मैदानी क्षेत्र से करीब होने की वजह से लोग बार-बार मनाली धुमने के लिए आते है और फिर उन्हें लगता है कि मनाली के सभी खूबसूरत जगहें बस शहर तक सीमित है। आज हम आपको बताएगें मनाली की कुछ ऐसी 4 जगहों के बारे में जिसकी खूबसूरती आपके मन को शांति देगी।

मलाना- मनाली से मलाना की दूरी सिर्फ 2 से 2.30 घंटे की है। ये गांव भारतीयों के साथ -साथ विदेशियों की भी पहली पसंद है। यहां पर आपको पत्थर और लकड़ी के कई खूबसूरत मंदिर भी देखने को मिलेंगे।

पतलीकुहल- एक बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। बाकी सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के मुकाबले में पत्लिकुहल भले ही कम पॉपुलर है लेकिन जल्द ही यहां पर भी काफी ज्यादा मात्रा में टूरिस्ट आने लगेंगे। मनाली से पत्लिकुहल जाने के लिए आपको सिर्फ 27 मिनट का समय लगता है> यह हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट प्लेसेस में से एक है।

सॉइल- हिमाचल से 37 मिनट की दूरी पर स्थित है। मनाली से सोइल जाने के लिए आप कुछ दूरी तक ही गाड़ी से यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद आपको यहां जाने के लिए पैदल ही रास्ता तय करना पड़ता है। यहां के ऊंचे-ऊंचे पेड़ और साफ वातावरण आपका दिल जीत लेगा। कैंपिंग लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

सजला- मनाली से 28 मिनट की दूर पर स्थित एक खूबसूरत गांव है। यह गांव अपने खूबसूरत वॉटरफॉल्स और विष्णु मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। मनाली से सजला तक जाने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी पड़ती है। इस गांव तक पहुंचने के लिए आपको जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है जिसका एक अलग ही अनुभव होता है।

ये भी पढ़ें- Tracking In Himachal: जानिए हिमाचल में ट्रैकिंग की खूबसूरत जगह, आने का ज़रूर करें प्लान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox