Himachal: जिला नूरपुर बनने के बाद अब तक नूरपुर पुलिस ने लगभग 3 किलो 400 ग्राम हेरोइन या चिट्टा जब्त किया है और एक करोड़ से ज्यादा नकद जब्त किया है जबकि इस अवैध धंधे के कमाई गई सम्पति में लगभग 9 करोड़ 87 लाख रुपए की सम्पति को सक्षम अथॉरिटी से स्वीकृती प्राप्त कर जब्त किया है।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस जिला नूरपुर बनने के बाद पुलिस के सामने नशे का कारोबार खत्म करने की जो चुनौती रही है उसे पुलिस पूरी एकाग्रता से रणनीति बना कर निपट रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस जिला बनने के बाद अभी तक पुलिस ने एनडीपीएस के लगभग मामले 94 दर्ज कर करीब तीन किलो 400 ग्राम हेरोइन या चिट्टा जब्त किया है और एक करोड़ से ज्यादा नकदी। जिसमे जसूर मामले में एक किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन या चिट्टा पकड़ा था और एक करोड़ से ज्यादा कैश तथा एक अन्य मामले में 260 ग्राम हेरोइन या चिट्टा जब्त कर इस नशा माफिया के बड़े तस्कर पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने इसके अगले चरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत सेक्शन 68 में नशा तस्करों की सम्पत्तियों की जांच शुरू की जोकि नशे के द्वारा अर्जित की गई थी। इस कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली से स्वीकृति प्राप्त कर इन्हें जब्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उस दिशा में अभी तक 9 करोड़ 87 लाख की संपति जब्त की जा चुकी है जबकि इस दिशा में आगे की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि जब से पुलिस जिला नूरपुर बना है तब से अब तक लगभग 3 करोड़ 25 लाख की नकदी सरकारी खजाने में जमा करवाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस नशा माफिया को खत्म करने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है और इसमें इनकी सम्पत्तियों को भी अटैच कर जांच करके सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृत करवा कर जब्त करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। अवैध खनन पर शिंकजा कसते हुए 80 लाख रूपये बसूले। वहीं एसपी ने बताया कि जब से पुलिस जिला की नूरपुर में शुरुआत हुई है तब तक अवैध खनन पर शिंकजा कसते हुए लगभग 78 वाहन जब्त कर करीब 80 लाख रुपए जुर्माने के रूप में बसूले गए।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…