India News(इंडिया न्यूज़) Himachal: हिमाचल में जैसे जैसे बदलो की गर्जन बढ रही है वैसे वैसे किसानों की चिंताएं भी बढ़ रही है मौसम की बेरुखी ने एक बार फिर किसानों तैयार गेहूं की फसल को नुक्सान होने की चिन्ता होना शुरू हो गई बात करें मौसम विभाग तो मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर पहले चेतावनी जारी कर दी थी कि मौसम में एक बार फिर तब्दील हो सकती है वहीं नूरपूर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसानों ने कटाई शुरू कर दी थी लेकिन मौसम की बेरुखी से उन्हें जो कटाई की गई के साथ साथ वाकी फसलों को भी नुक्सान पहुंचने की चिंता हो गई है बीती कल और आज सुबह हुई बारिश ने किसानों की कटाई की हुई गेहूं को भी गीला कर दिया।
किसान हेम राज ने कहा कि हम छोटे से किसान है यह जो बारिश हो रही इससे हमारी फसलों को नुक्सान पहुंच रहा अब जो बारिश हुई है इससे हम कुछ दिन फसल भी नहीं कट सकते हैं क्योंकि जमीन भी नरम पड़ चुकी है हमें नुकसान हो रहा है हमारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
किसान विजय डोगरा ने कहा कि हम गांव के छोटे-छोटे किसान है 6 महीने से हम मेहनत कर रहे फसल भी अच्छी हुई पर वे मौसमी बारिश ने इसे खराब कर दिया ।ऐसा लग रहा कि भगवान भी हम जैसे छोटे किसानों से नाराज़ हैं इस दो दिन से फसल काट रहे थे कल बारिश हो गई जो काट रखी वह फसल भी खराब हो गई जो नहीं काटी है उसपर पहले ही खतरा मंडरा रहा।