होम / Himachal: कुल्लू में बादल फटने से हुए 1100 परिवारों के घर नष्ट, सरकार देगी पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

Himachal: कुल्लू में बादल फटने से हुए 1100 परिवारों के घर नष्ट, सरकार देगी पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

• LAST UPDATED : July 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachalहिमाचल के  कुल्लू में गडसा घाटी क्षेत्र में अचानक बादल फटने से इलाके में तबाही का मंजर सामने आया। बारिश के साथ बादल फटने के बाद इलाके में अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। सुबह 4 बजे अचानक आई इस घटना ने लोगों को सभलने का मौका तक नही दिया। तबाही के बारे में जानकारी देते हुए कुल्लू के उपायुक्त ने बताया कि इस घटना से 2 हज़ार से ज्यादा परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 1100 परिवारों के घर पूरी तरह से नष्ट हुए हैं।

बता दें कि घटना के बाद सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही थी। कुल्लू जिले के उपायुक्त के अनुसार अब तक प्रशासन द्वारा 6 करोड़ की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। जिनके घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं उनमें से ज्यादातर लोगों को राहत राशि दी जा चुकी है। जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके लिए राहत राशि का आंकलन किया जा रहा है।

बारिश को लेकर रेड अलर्ट

हिमाचल में बीते सप्ताह भारी बारिश के चलते बाढ़ और लैडस्लाइड की वजह से काफी जान-माल की हानी हुई थी। सरकार की माने तो इस तबाही की वजह के करीब 6 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। वहीं, मौसम विभाग की माने तो अभी भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें– विक्रमादित्य सिंह ने की केंद्रीय मंत्री नितिन से मुलाकात, हिमाचल को की 300 करोड़ की सहायता प्रदान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox