India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे होने की खबर आ रही है। ऐसे में एक और सड़क हादसा सामने आ गया। जिसमें नशे में धुत कार चालक ने प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को अपनी कार से रौंद दिया। वहीं हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और दो बच्चों का मेडिकल कालेज नेरचौक इलाज हो रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार यानी कल देर शाम को ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव में एक एक बेकाबू आल्टो कार ने प्रवासी मजदूरों के 3 बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की तो उसी टाइम मौत हो गई और वाकी दो का मेडिकल कालेज नेरचौक मे इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों की और घायल बच्चों की पहचान शिनाख्त 8 वर्षीय सत्यम, 10 वर्षीय अनुपमा और 12 वर्षीय दुर्गा के रूप में हुई है।
बता दें पंचायत समिति कलौहड़ के सदस्य महेश शर्मा को जब हादसे की सूचना मिली, तो वो तब ही मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद अस्पताल भी जाकर उन्होंने बच्चों का हाल पूछा। जिसके बाद उन्होंने यह बताया कि चालक शराब के नशे में धुत्त था और लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी जानकारी छिपा रहा था। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि अब पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके बाद अब कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं अब इस मामले पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- RBI: दुकानदार 2000 के नोट लेने से नहीं कर सकते इंकार, सभी बैंकों में आज से शुरू हुई नोट बदलने की प्रक्रिया
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…