India News HP ( इंडिया न्यूज ), पांच अगस्त से शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई रूट पर एक बार से एलायंस एयर का विमान उड़ान भरेगा। विमान कंपनी एलायंस एयर की वेबसाइट पर अपलोड किए गए शेड्यूल के अनुसार राजधानी शिमला से विमान सुबह आठ बजे धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा और गगल एयरपोर्ट पर 9:05 बजे लैंड होगा। इस दौरान यात्रियों से 3,604 रुपये किराये के रूप में वसूला जाएगा।
शिमला-धर्मशाला हवाई रूट पर एक बार फिर एलायंस एयर विमान उड़ान भरेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह उड़ानें 5 अगस्त से शुरू होने वाली है। तो वहीं, विमानन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 5 अगस्त से शुरू होने वाली इन उड़ानों के लिए सारी शेड्यूल भी जारी किए है। वही खराब मौसम को देखते हुए विमान कंपनी एलायंस एयर ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सारे घरेलू उड़ानों को बंद कर दिया था।
लेकिन अब मौसम में सुधार की वजह से अब ये पांच अगस्त से फिर से उड़ानें शुरू कर दी जाएगी। तो वहीं, विमानन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 5 अगस्त से शुरू होने वाली इन उड़ानों के लिए सारी शेड्यूल भी जारी किए है। अगर मौसम साफ रहा और कोई दिक्कत न आई तो पांच अगस्त को निर्धारित शेड्यूल के तहत शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई रूट पर उड़ान होगी।
जुलाई माह में मौसम खराब रहने के कारण शिमला और कुल्लू हवाई अड्डों पर लैंड करने के लिए पायलटों को 5000 मीटर की दृश्यता नहीं मिल रही थी। इसके चलते विमानन कंपनियों को अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा था। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन उड़ानों को रद्द किया था, जिन्हें उड़ानों के अनुकूल मौसम होने के बाद पुन: शुरू करने की बात कही गई थी। वहीं अब विमानन कंपनी की ओर से अपनी वेबसाइट पर इन उड़ानों के संदर्भ में शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा