Himachal Budget Session: हिमाचल में बजट सत्र के दौरान गुरूवार को बीजेपी विधायक विपन सिंह परमार नें बजट चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सदन में कहा कि सरकार प्रदेश को कर्ज के बौझ पर दबाने का काम कर रही हैा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सीएम सुक्खू के सत्ता में आने के पहले दिन से कर्ज में डुबाया जा रहा है।
विधायक विपन सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही ओएसडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की, इससे प्रदेश के ऊपर खर्च बढ़ेगा। कमचारियों को जो डीए देना है वह भी लोन में जोड़ दिया है। विधायक पायलट की डिमांड कर रहे हैं। क्या यहीं सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि विधायक को पायलट देने से प्रदेश में खर्चा बढ़ेगा। 80 वर्ष की आयु में जिन लोगों को अभी पेंशन दी जाती थी। उसे पूर्व की जयराम सरकार ने 70 वर्ष किया था।
उन्होंने पूर्व की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश को कोई पानी वाला मुख्यमंत्री, सड़कों वाला मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता है तो वह बीजेपी के ही पूर्व मुख्यमंत्री रहें है। उन्होंने कहा कि जब-जब पूर्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही उस दौरान अत्यधिक विकास हुआ। कांग्रेस सरकार ओपीएस देने की बात कर रही है वह दे, लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में भी प्रदेश में सैंकड़ों योजनाएं चलाई गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने अपने समय में हिम केयर योजना शुरू की थी, जिसमें 5 लाख रुपए का ईलाज निशुल्क किया जाता था। कांग्रेस सरकार ने 5 लाख नौकरी देनी की बात की है, लेकिन यह नौकरियां कब दी जाएगी इसका पता नहीं । उन्होंने कहा कि जो भी गांरटिया कांग्रेस सरकार ने दी कोई भी गांरटिया पूरी नहीं की है।बजट में रेलवे के लिए कुछ नहीं रखा गया। सदस्य विपन सिंह परमार ने कहा बजट में समर्थन करने वाला नहीं है इसलिए उन्होंने बजट का समर्थन नहीं किया।
ये भी पढ़ें- Himachal pradesh: सीएम सुक्खू ने कहा- बजट में गरीब और कमजोर वर्ग के कल्याण पर दिया गया बल