India News (इंडिया न्यूज़), Himachal CM: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही CM विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू करेगी। योजना के तहत पात्र विधवा एवं एकल नारियों को घर बनाने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 7,000 महिलाओं को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
CM का कहना है कि महिला उत्थान के लिए समर्पित इस योजना को हाल ही में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। योजना की आखिरी रूपरेखा तैयार हो रही है। योजना के हिसाब से निर्मित घर में बिजली, पानी एवं बाकि आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान होगी।
उनका कहना है कि वह स्वयं एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। वे समाज के कमजोर वर्गों के दुख तथा परेशानियों से भली-भांति परिचित हैं। हिमाचल देश का पहला प्रदेश है, जहां अनाथ बच्चों की देखभाल एवं शिक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठा रही है।
ये भी पढ़े- Haryana: आप के अनुराग ढांडा ने पांच नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त होने पर सरकार को घेरा