India News (इंडिया न्यूज़), Himachal CM: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल 27 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र गगरेट में “सरकार गांव द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, और मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा गगरेट क्षेत्र के लिए करोड़ों की सौगात देंगे। यह जानकारी देते हुए गगरेट के युवा विधायक चैतन्य शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू शिमला से हैलिकॉप्टर द्वारा दोपहर 12 वजे संगनई स्कूल के खेल मैदान में पंहुचेगे और दोपहर 12.40 पर मुख्यमंत्री कलोह में बनने वाले मिनी सचिवालय की नींव रखेंगे। और उसके उपरांत “बडा तलाव” भंजाल” में सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम में पहुंच कर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनेगे, वहीं इस दौरान में भारी जन समूह को भी संबोधित करेंगे। विधायक चैतन्य शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 4 वजे हैलिकॉप्टर से ही चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है।
ये भी पढ़े- Motichoor Laddoo Recipe: घर में बनाएं मजेदार मोतीचूर के लड्डू, ट्राई…