होम / Himachal: पर्यावरण को बहतर बनाने के लिए सीएम सुक्खू ने चार स्कूलों को दिया ‘ग्रीन स्कूल अवॉर्ड’

Himachal: पर्यावरण को बहतर बनाने के लिए सीएम सुक्खू ने चार स्कूलों को दिया ‘ग्रीन स्कूल अवॉर्ड’

• LAST UPDATED : June 5, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)  Himachal: हिमाचल प्रदेश के 5 स्कूलों को अपने परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए ‘ग्रीन स्कूल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।  सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) के ग्रीन स्कूल प्रोग्राम (जीएसपी) के तहत पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था ने स्कूलों की पर्यावरण व्यवस्था के आधार पर अलग-अलग वर्ग में सम्मानित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को शिमला के अतिथि गृह पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रीन स्कूल अवॉर्ड प्रदान किए।

सोलन जिला इस  बार भी पर्यावरण के अनुकूल माहौल बनाए रखने के लिए राज्य का सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया। इस मामले में पिछले 4 सालों से सोलन जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को शिमला स्थित राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रीन स्कूल अवॉर्ड प्रदान किए।
स्कूलों को मिले अवॉर्ड

पर्यावरण के सुधार को देखते हुए, सोलन और हमीरपुर जिले के स्कूलों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बता दे कि सोलन जिले के JMB स्कूल नालागढ़ और कसौली इंटरनेशनल स्कूल को चेंजमेकर स्कूल अवॉर्ड प्रदान किया गया है। चंबा जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरी को लैंड मैनेजर अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्हेड़ा को एनर्जी मैनेजर अवॉर्ड से नवाजा गया और हमीरपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुलेला को वेस्ट वैरियर अवॉर्ड दिया गया।हर साल ये पुरस्कार सीएसई और हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद के सहयोग से दिए जाते हैं।

 ग्रीन स्कूल अवॉर्ड

बता दे कि सीएसई का ग्रीन स्कूल प्रोग्राम पर्यावरण सुधार के लिए एक पहल है जो स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को उनके परिसरों पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। सीएसई के डिप्टी प्रोग्राम मैनेजर नीरज कुमार ने जानकारी दि  कि स्कूलों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन स्कूल अवॉर्ड दिए जाते हैं।

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox