We Women Want
होम /  Himachal: सीएम सुक्खू  ने जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अधिवेश का किया शुभारंभ, कहा- भारत के निर्माण में कांग्रेस की विशेष भूमिका

 Himachal: सीएम सुक्खू  ने जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अधिवेश का किया शुभारंभ, कहा- भारत के निर्माण में कांग्रेस की विशेष भूमिका

• LAST UPDATED : May 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज (11 मई) जवाहर बाल मंच के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन ‘संवाद-23’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा की तारीफ करते हुए लोकतंत्र की मजबूती की बात कहीं

उन्होंने कहा जिस विचारधारा का आज कांग्रेस पार्टी सामना कर रही है, उसका मुकाबला करने के लिए ऐसे ही संगठन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रेम का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचाया।

सीएम ने कहा कि समाज की सोच में बदलाव आ रहा है, इसलिए युवाओं को इतिहास का ज्ञान होना आवश्यक है। विशेष रूप से बच्चों को संविधान की रक्षा तथालोकतंत्र की मजबूती  के लिए कांग्रेस पार्टी के योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जाना चाहिए।

सीएम ने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस के नेताओं ने विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आधुनिक भारत की नींव रखी और भाखड़ा बांध उन्हीं की देन है, जिससे आज पूरे उत्तर भारत को बिजली मिल रही है।

उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने पंचवर्षीय योजनाओं की शुरूआत कर देश के विकास को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु में युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया और भारत में आईटी क्रांति भी वही लेकर आए। पंचायती राज संस्थाओं में महिला आरक्षण भी कांग्रेस के नेतृत्व ने ही दिलाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ने देश को खून से सींचा है और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी व स्व. राजीव गांधी ने भारत की एकता एवं अखण्डता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए।

सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों ने हर वर्ग को मजबूत किया। कांग्रेस पार्टी ने कभी लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर नहीं होने दिया जबकि आज नफरत का बोल-बाला है। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में आने के बाद कभी नहीं सोचा कि वह मुख्यमंत्री पद तक पहुंचेंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया है, जिसके लिए वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आभारी है। मुख्यमंत्री ने जवाहर बाल मंच के सभी प्रतिनिधियों का हिमाचल प्रदेश में आने पर स्वागत किया।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox