Himachal corona update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार भी सख्त हो गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की अपील की है। प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला में 74 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई। 4 अप्रैल की शाम को बुजुर्ग को आईजीएमसी के मेकशिफ्ट अस्पताल भर्ती कराया गया था।वहीं हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 367 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,933 पहुंच गई है।
प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 367 मामले दर्ज किए गए। जिला कांगडा में 85, मंडी 76, हमीरपुर 50, बिलासपुर 31, सोलन 24, चंबा और सिरमौर में 20- 20, शिमला 19, ऊना 13, कुल्लू 12, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 7-7 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) की ओपीडी और मुख्य गेट पर कोरोना बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अस्पताल के गेट पर रिकार्डिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अस्पताल में गुरुवार को 2797 मरीजों ने इलाज करवाया। इनमें 2706 मरीजों ने जनरल ओपीडी और 91 मरीजों ने इमरजेंसी में इलाज करवाया। अस्पताल में हमेशा मरीज और उनके रिश्तेदार आते-जाते रहते हैं, जिससे संक्रमण भी तेजी से फैल सकता है।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather update: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद साफ हुआ मौसम, कई सड़के अभी भी बंद
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…