Himachal Corona updates: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॅालेजों में H3N2 इन्फ्लुएंजा किट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग की तरफ से मेडिकल कॅालेजों को जांच को तेज करने के लिए भी कहा गया है। मौसम के बदलने से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। विभाग इस बात से चिंचित है कि कहीं H3N2 के मरीजों की संख्या भी न बढ़ने लगे।
प्रदेश में कोरोना के मामलों की वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। वहीं H3N2 इन्फ्लुएंजा ने विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि देश भर में इस वायरस के संक्रमण से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में H3N2 इन्फ्लुएंजा का एक और नया मामला सामने आया है, इससे विभाग की चिंता और बढ़ कई है। विभाग ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को इस वायरस से डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरुरत है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 73 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल मंडी में सबसे ज्यादा 22, कांगड़ा में 12, शिमला में 16, सोलन में 9, बिलासपुर में 2 ,चंबा में 3, हमीरपुर में 5, कुल्लू में 3, सिरमौर में एक कोरोना का नए मामलों की पुष्टि हुई है।