Himachal corona updates: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। रविवार को प्रदेश में 1,383 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिला कांगड़ा और शिमला के रोहड़ू में कोरोना से मौत भी हुई है। यहां पर पिछले 23 दिन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन को लगवाना बहुत जरुरी हो गया है। लेकिन प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बूस्टर डोज नहीं मिल पा रही है। वहीं लोगों को कई तरह के एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई है।
प्रदेश में कोरोना के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की आपूर्ति करने की मांग की है। हिमाचल में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,218 है। प्रदेश के 72 मरीजों ने रविवार को कोरोना को मात दे दी। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है, जबकि चार मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए संक्रमण वाली जगहों पर जाने से बचें। खांसी या जुखाम से पीड़ित मरीज से दूरी बनाए रखें साथ ही बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें। हमेशा सामाजिक दूरी को बनाए रखने का प्रयत्न करें। कभी-कभी लोग बीमीरी से पीड़ित रहते हुए भी किसी दीवार या मेज, कुर्सी को छूं देते हैं तो आप उसे छूंने से बचें।
इसे भी पढ़े- Dharamshala Cricket Stadium: हिमाचल के इस स्टेडियम में खेला जाएगा आईपीएल मैच, जानिए उसकी नई आउटफील्ड