Himachal corona updates: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 126 मामले दर्ज किए। यह इस साल के एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज दर्ज किए गए। इससे पहले 24 मार्च कोरोना के 100 मामले दर्ज किए गए थे। तीन दिन के अंदर फिर से कोरोना के 100 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना की जांच में तेजी देखी जा रही है। प्रदेश में कल यानी 27 मार्च को 1319 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 126 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 495 हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं प्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा का भी एक मामला दर्ज किया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों की भी टेंशन बढ़ गई है। इन दोनों के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। इसके लिए विभाग ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है। एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बेरवा ने लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने की सलाह दी है।
प्रदेश के सोलन और मंडी के बाद कांगड़ा में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। कांगड़ा में कोरोना के 32 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं मंडी में 25, हमीरपुर में 20, शिमला में 17, सोलन में 15, बिलासपुर में 6, चंबा में 2, किन्नौर और कुल्लू में 3-3, लाहौल स्पीति में 1, सिरमौर में 2 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather: प्रदेश में 29 मार्च से मौसम बिगड़ने की संभावना, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…