Himachal Covid Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इसे देखते हिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 4,267 सैंपल लिए गए, जिसमें 255 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। जैसे-जैसे प्रदेश में सैंपलिंग की प्रक्रिया बढ़ रही है, प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहें हैं। इस वक्त प्रदेश में सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या 755 हो गई है। वहीं कांगड़ा में कोरोना से एक 65 वर्षीय शख़्स की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 4,196 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख हिमाचल प्रदेश सरकार में केंद्र से एक लाख अतिरिक्त बूस्टर डोज की मांग की है। वहीं बुधवार को 75 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। चार मरीज इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने पू्रे प्रदेश में कोरोना के सैंपलिंग तेज करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के मरीज अधिक संख्या में सामने आ रहें हैं। इसे देखते हुए ही प्रदेश सरकार ने केंद्र से एक लाख बूस्टर डोज की मांग की है।
बता दे प्रदेश में कोरोना के बचाव के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दि गई है। ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने के लिए कहा गया है। वहीं बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य संबंधित जगहों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।