इंडिया न्यूज़, सिरमौर
राष्ट्रीय राजमार्ग-707 में स्थित एक निजी कंपनी (privately held company) में कार्यरत मशीन आपरेटर ने अपनी ही कंपनी के ही हेल्पर का कतल कर दिया। रोनहाट की उपतहसील के मीनस में स्थित निजी कंपनी में एक हेल्पर ने सोमवार सुबह ब्लूटूथ के माध्यम से स्पीकर में गाने सुनने की लिए ऑपरेटर से फोन मांगा। इसी दौरान पास में ऑपरेटर सो रहा था उसने मोबाइल (Mobile) से गूगल -पे (google pay) की नोटिफिकेशन की रिंगटोन सुन ली।
ऑपरेटर नींद में था उसने अपना फोन वापिस माँगा इतना वो चैक करता हेल्पर ने फ़ोन वापिस ले लिया। करीब आधे घंटे बाद हेल्पर ने आपरेटर को फ़ोन वापिस किया जब वो जग चूका था। ऑपरेटर ने अपने गूगल पे को चेक किया उसमे दो हजार रुपए किसी को ट्रांसफर किया गया था। इसके साथ ही 500 रुपए की एक और ट्रांजेक्शन प्रोसेस में चल रही थी।
आपरेटर ने जब हेल्पर से पहुंचा तो उसने ट्रांजेक्शन करने से मना कर दिया गया। इसी दौरान आपसी कहासुनी हो गयी जिसमे ऑपरेटर ने गुस्से में आकर उसके सर पर खली शराब की बोतल से वार कर दिया। सिर पर चोट लगने के कारण घायल हेल्पर को कंपनी के सहकर्मियों ने गाड़ी द्वारा अस्पताल पहुंचाया। शिलाई के अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 24 वर्षीय नवरत्तन पुत्र गौरी लाल निवासी गांव गढ़ पद्दर जिला किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था।
आरोपी का नाम साहिल गुलेरिया पुत्र योग राज गुलेरिया निवासी गांव धड़बाहण जिला मंडी का रहने वाला है। मृतक और आरोपी दोनों युवकों ने रविवार शाम को छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक नाइट शिफ्ट कम्प्लीट कर ली थी। इसके बाद ब्रेकफास्ट के दौरान दोनों ने शराब पी थी। शराब के नसे में दोनों युवकों में पैसों को लेकर कहासुनी हुई और एक की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कालेज में भेज दिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिए है और जाँच शुरू कर दी है।