होम / Himachal Crime: टैक्सी चालाक हुआ लापता, पंजाब से दो आरोपी गिरफ्तार

Himachal Crime: टैक्सी चालाक हुआ लापता, पंजाब से दो आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 29, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से पंजाब के दो पर्यटकों को लेकर मनाली घूमने गए टैक्सी चालक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में पुलिस ने पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को बिलासपुर लाया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विक्ट्री टनल में टूर एंड ट्रैवल का काम करने वाले रामकृष्ण मनाली से बिलासपुर आते समय बीच रास्ते से लापता हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Financial Crisis: पैसे की कमी से जूझ रहा है हिमाचल, सीएम सुखू ने वित्त आयोग से मांगी मदद

इसके बाद उनके बेटे की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने लुधियाना से टैक्सी बरामद करने में सफलता हासिल की, लेकिन हरिकृष्ण का कोई सुराग नहीं लग पाया। गाड़ी में खून के धब्बे भी मिले हैं।

अब पुलिस ने पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही टैक्सी चालक के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस को दी शिकायत में उनके बेटे देशराज ने बताया कि 24 जून को उनके पिता अपनी टैक्सी नंबर एचपी 01ए-5150 में दो सवारियों के साथ ताराहाल शिमला से मनाली गए थे। 25 जून की रात करीब 8:00 बजे जब उनकी परिजनों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बरमाणा पहुंच गया हूं। सवारियां बिलासपुर छोड़कर गांव चली गईं।

टैक्सी नम्होल से हुई गायब

भराड़ीघाट में कयारड़ा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में एक टैक्सी देखी गई, जिसे एक सैलानी चला रहा था और दूसरा व्यक्ति था। उन्होंने बताया कि पिछली सीट पर कोई व्यक्ति लेटा हुआ था। बाद में 26 जून को, जब उसका मोबाइल फिर से ऑन हुआ, उसकी लोकेशन नम्होल के पास थी। देशराज ने इशारा किया कि एक टैक्सी में मनाली जाने वाले गुरमीत सिंह और जसकरण सिंह, जो लुधियाना के निवासी हैं, इन दोनों को उसके पिता को बिना किसी विवाद के गायब कर दिया है।

ये भी पढ़ें: J&K Kathua Encroachment: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव, DSP सहित 5 घायल

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox