India News HP(इंडिया न्यूज), Himachal Cyber Crime: इन शातिर लोगों की ठगी का यह तरीका आपको हैरान कर देगा। इन शातिर लोगों ने एक महिला से उसके पति को रेप केस से बचाने के लिए 40 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलने पर घुमारवीं थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
घुमारवीं थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के मोबाइल पर शुक्रवार को अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या वह नेहा (काल्पनिक नाम) है। जवाब में हां मिलने पर शातिर व्यक्ति ने कहा कि आपके पति दुष्कर्म के मामले में फंसे हैं।
उनके साथ तीन अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। अन्य तीन लोगों ने पैसे देकर खुद को बचा लिया है। अगर आप भी अपने पति को बचाना चाहती हैं तो जल्दी से पैसे भेज दीजिए। बड़ा बॉस आने वाला है।
अगर आप उनके आने से पहले 50 हजार रुपये भेज देंगी तो काम हो जाएगा। नहीं तो मेरे पति को जेल में डाल दिया जाएगा। यहां मीडिया भी पहुंच गई है। अगर मामला मीडिया के संज्ञान में आ गया तो हम अपने पति को छुड़ा नहीं पाएंगे। साथ ही मेरे पति का मोबाइल नंबर ट्रैकिंग पर है। उस पर कॉल न करें। बस जल्दी से पैसे भेज दीजिए।
पति के जेल जाने की बात सुनकर महिला घबरा गई। महिला ने अपने खाते से 40 हजार रुपये कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद जब महिला ने अपने पति को कॉल किया तो उसने बताया कि वह ड्यूटी पर है। महिला ने सारी बात अपने पति को बताई, तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…