India News HP (इंडिया न्यूज़), हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां वो आज केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलेंगे। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश को जलजीवन मिशन के तौर पर बड़ी सौगात भी मिल सकती है।
बता दें, जलजीवन मिशन में हिमाचल प्रदेश के 900 करोड़ रुपए का भुगतान अभी होना बाकी है। तो वहीं जलशक्ति विभाग ने भी इस मुलाकात को लेकर पूरी तैयारी की है। अगर केंद्र सरकार जलजीवन पहले से मंजूर इस प्रोजेक्ट में लंबित मिशन के तहत अगर इस धनराशि की मंजूरी पर फैसला करती है, तो इसका सबसे बड़ा फायदा हिमाचल प्रदेश को मिल सकता है। तो वहीं इसके अलावा भी आपदा प्रभावित योजनाओं पर भी प्रदेश की तरफ से बात रखे जाने की आभास है। इस बीच उपमुख्यमंत्री कांग्रेस के आलानेताओं से भी इस दौरे के दौरान दिल्ली में मुलाकात करेंगे।
प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का यह पहला दिल्ली दौरा है। गौर करने योग्य बात ये है की है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पीडब्ल्यूडी मंत्री पहले से ही दिल्ली पहुँच चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू दूसरी बार दिल्ली गए हैं। तो फ़िलहाल अगर उपमुख्यमंत्री अग्रिहोत्री के इस दौरे की बात करें तो प्रदेश में इस बार बड़ी सौगात लाने की पूरी तैयारी चल रही है।
Read More: Himachal: मामा ने रिश्ते को किया शर्मसार, अपनी ही भानजी को बनाया हवस का शिकार