India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्रि को अब प्रदेश सरकार की तरफ से एक और अतिरिक्त भार सौपा गया है। उप- मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अब सहकारिता विभाग भी कर्यभार सभालेंगे। मालूम हो कि उनके पास प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री समेत जल शक्ति विभाग, परिवहन विभाग और भाषा, कला और संस्कृति विभाग मौजूद हैं।
बता दे कि सहकारिता विभाग एक सरकारी विभाग है जो कि हर राज्य में होते हैं सहकारिता कई प्रकार की संस्थाओं को चलाने का काम करता है, जो प्रदेश में आर्थिक और तकनीकी रूप से मजबूत होती हैं। सहकारिता विभाग एक ऐसा विभाग है जो लोगों के पैसों से मिलकर बना होता है जिसका उद्देश्य होता है समाज के लिए सोसाइटी के लिए कुछ ऐसा करना जिससे सोसाइटी का काम अच्छे से चल सके। जैसे कोई उद्योग खोलना, सोसाइटी के लिए कुछ योजना बनाना, फार्म खोलना आदि।
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद बने CBI के नए निदेशक, गरली-परागपुर के रखते है ताल्लुक़