India News(इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए एक बूरी खबर सामने आई है। जहां अब राशनकार्ड उपभोक्ताओं को राशन डिपो में सरसों का तेल पांच से 10 रुपये तक महंगा मिलने वाला है। पर वही चना दाल चार रुपये प्रति किलो और उड़द दाल छह रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। हालांकि अप्रैल में बीपीएल राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपो में सरसों तेल 132 रुपये, एपीएल को 142 और करदाता उपभोक्ताओं को 160 रुपये प्रतिलीटर दिया गया था। वहीं मई में उन उपभोक्ताओं को 142, एपीएल को 147 और करदाताओं को 160 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। जिसके बाद तेल कंपनी ने अनुबंधित आपूर्तिकर्ता डिपुओं के लिए सप्लाई भेजनी अब शुरू कर दी है।
बस इतना ही नहीं डिपो में मूंग की दाल पर भी आठ रुपये प्रतिकिलो की कीमत में उछाल आया है। इसलिए अब बीपीएल उपभोक्ताओं को मूंग दाल 66 रुपये के बजाय 72 रुपये, एपीएल उपभोक्ताओं को 74 के बजाय 82 रुपये किलो मिलेगी। पर वहीं इसके साथ दूसरी 2 दालें सस्ती भी हुई हैं। पहली उड़द दाल जो छह रुपये और दूसरी चना दाल जो चार रुपये सस्ती हुई हैं। बता दें हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता है, जिनको बाजार के हिसाब से डिपो में काफि सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। दरअसल सब्सिडी कम ज्यादा होने से भी सरकारी राशन के डिपो के दामों में बदलाव होता रहता है।
ये भी पढ़ें- Himachal News : गाड़ी पर अब ये नहीं लगा सकेंगे मालिक, सरकार ने 850 करोड़ रुपए की कमाई का रखा लक्ष्य