India News HP (इंडिया न्यूज़), हिमाचल शिक्षा विभाग ने 88 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी है। लेकिन पहले विभाग ने नियुक्ति दी थी। जिसके साथ ही एक दिन बाद स्टेशन बदले गए। चुनाव के कारण नियुक्ति देने से पहले ही लोकसभा आचार संहिता लग गई थी। फिर आचार संहिता हटने के बाद शिक्षा विभाग ने नियुक्तियां दी थी।
हिमाचल सरकार ने ये फैसला लिया था कि बैचवाइज भर्ती होने वाले सभी शिक्षकों को दूरदराज क्षेत्रों या ऐसे स्कूलों में पहली पोस्टिंग दी जाएगी, जहां पर पद खाली हैं। तो वही सिक्षा विभाग ने नियुक्ति आदेश जारी करते वक्त इसका बिलकुल ध्यान नहीं रखा। तो कुछ शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में पोस्टिंग दे दी, जहां पहले से ही शिक्षक काम कर रहे थे, हालांकि, बहुत सारे स्कूल दूरदराज क्षेत्रों में नहीं हैं।
तो वही विभाग ने को कुल 1049 शिक्षकों को बैचवाइज नियुक्ति की थी। पिछले हफ्ते इसके आदेश जारी किए गए थे। वहीं नवंबर 2023 में इन सब भर्तियों के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग करवाई गई थी। और फिर मार्च में इसका रिजल्ट घोषित किया। पर पोस्टिंग देने से पहले ही चुनाव की वजह से आचार संहिता लग गई। तो अब वहीं आचार संहिता हटने के बाद विभाग ने अब नियुक्तियां दी है।
Read More: Himachal: मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल, पलचान में भारी नुकसान