होम / Himachal: विधुत विभाग कर्मचारियों ने तीसरे दिन किया विरोध प्रदर्शन, दहन किया बोर्ड प्रबंधन अधिकारी का पुतला

Himachal: विधुत विभाग कर्मचारियों ने तीसरे दिन किया विरोध प्रदर्शन, दहन किया बोर्ड प्रबंधन अधिकारी का पुतला

• LAST UPDATED : January 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: लगातार तीसरे दिन भी भोजन अवकाश के समय हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत कर्मचारी यूनियन ने ज्वाइंट फ्रंट पावर इंजीनियर एंड इंप्लाइज के आवाहन पर जिला कांगड़ा के नूरपुर विद्युत मंडल के प्रांगण में रिटायरी फॉर्म यूनियन के साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन कर्मचारी यूनियन के राज्य संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर रिटायरफॉर्म यूनियन के प्रधान मानसिंह सचिव अरुण सहोत्रा तथा पावर इंजीनियर की ओर से बरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर और बरिषठ अधिशासी अभियंता 220 के बी इंजीनियर सुरजीत धीमान की अध्यक्षता में किया गया। विरोध सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि आज 5 तारीख हो जाने के बाद भी विद्युत बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारी और पेंशनरों को मासिक वेतन और पेंशन की अदायगी नहीं की गई। जो की एक बहुत ही दुख का विषय है। एक दिहाड़ीदार मजदूर रेडी फड़ी लगाने वाला भी शाम को जब अपने घर जाता है, तो वह अपने साथ सारे दिन की हुई मेहनत के पैसे अपनी जेब में डालकर घर लेकर जाता है।

मगर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों पेंशनरों और अधिकारियों को आज 36 दिन के बाद भी उनकी जेबे और हाथ खाली है। ज्वाइंट फ्रंट बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से और प्रदेश की सरकार से मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता है मुख्यमंत्री जी आपने सभी विभागों में पुरानी पेंशन लागू कर दी मगर बिजली बोर्ड को पुरानी पेंशन से आज दिन तक वंचित रखा यह बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ सरा सर धोखा है, सौतेला व्यवहार किया है। आज इस विरोध सभा के माध्यम से हम माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से कहना चाहते हैं कि शीघ्र ही कर्मचारियों के वेतन और पेंशन की अदायगी की जाए और बोर्ड में पुरानी पेंशन को शीघ्र वहाल किया जाए। विधुत विभाग कर्मचारियों व रिटायर्ड कर्मचारियों द्वारा विधुत विभाग बोर्ड प्रबंधन का पुतला दहन किया गया था और नारेबाजी की गई।

एडवाइजरी मेम्बर पवन मोहल ने कहा कि आज प्रदर्शन का तीसरा दिन है और आज पांच तारीख हो चुकी है हमें सैलरी नहीं मिली और ना पैंशनर को पैंशन मिली है रिटायर्ड कर्मचारियों, कर्मचारियों , इंजिनियरों का ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है हम लगातार बोर्ड प्रबंधन से अपील कर रहे हैं अगर नहीं सुनाई होगी तो हम सड़क पर उतरेंगे हम बोर्ड प्रबंधन व मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि आप का कर्मचारी सड़कों पर है आप प्रबंधन ही बात मान रहे हैं और कर्मचारियों, इंजिनियरों रिटायर्ड कर्मचारियों के सारासर अन्यथा है आज हम भोजन अवकाश के समय डिविजन प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अगर हमारी समास्याओं का हल जल्द नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे और हमारे सभी परिवार भी साथ होंगे । सरकारें पहले भी रही है पर ऐसा हमने कभी भी नहीं देखा है जो इस मौजूदा सरकार के समय हम विधुत विभाग कर्मचारियों के साथ हो रहा है हम सरकार और बोर्ड प्रबंधन को जताना चाहते हैं कि हमारे साथ ऐसा सौतेला व्यवहार ना करें ।

ये भी पढ़े- Himachal: “झूठ और धोखे से राजनीति नहीं की जा सकती…….” सोलन रैली के दौरान BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

SHARE

Tags:

Himachal
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox