होम / Himachal Exit Poll 2022: डबल इंजन की सरकार होगी रिपीट, CM जयराम ठाकुर का दावा

Himachal Exit Poll 2022: डबल इंजन की सरकार होगी रिपीट, CM जयराम ठाकुर का दावा

• LAST UPDATED : December 7, 2022

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल की जनता की नजर हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के परिणामों पर बनी हुई है। जिसके चलते नतीजों के लिए चंद घंटों का समय बाकी रह गया है। इसी के चलते कई एजेंसियां और न्यूज़ चैनल एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को बढ़त देते नजर आ रहे हैं। लेकिन एग्जिट पोल में कांग्रेस को फायदा मिलता भी दिख रहा है।

यह भी पढ़े: Himachal Election 2022: एग्जिट पोल से खुश हो लें बीजेपी नेता, Congress बनाएगी सरकार : नरेश चौहान

इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दावा है कि बीजेपी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश भर में बीते पांच साल में बेहतरीन काम किया गया है।जनता को बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर विश्वास है और ऐसे में इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा।आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में AIIMS, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क और अन्य बड़ी योजनाओं को लाने के लिए मेहनत की है। कोरोना काल में दो साल काम जरूर प्रभावित हुआ, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया।

यह भी पढ़े: Mandi: शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच कमरों का सेट जलकर हुआ राख!

Himachal Exit Poll 2022: बीजेपी कर रही मिशन रिपीट का दावा

हिमाचल प्रदेश में साल 1985 से कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं कर सकी है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मिशन रिपीट का दावा कर रहे हैं। विभिन्न एजेंसियों और न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल बीजेपी को कुछ हद तक राहत देने वाले हैं, लेकिन किसे मिलेगी हिमाचल प्रदेश की राज गद्दी इसका फैसा तो 8 दिसंबर को ही होगा।

यह भी पढ़े: Himachal Exit Polls Results 2022: हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार?…

नरेश चौहान का दावा Congress बनाएगी सरकार

एक तरफ बीजेपी सरकार रिपीट का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में इस बार बंपर मतदान हुआ। एग्जिट पोल में कुछ एजेंसी के एग्जिट पोल में बीजेपी तो कुछ में कांग्रेस को आगे बताया जा रहा है। यह खुशी केवल एक-दो दिन रहने वाली है क्योंकि एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी।आगे उन्होंने कहा कि इससे पहले  सर्वे एजेंसियों के पोल पंजाब और उत्तराखंड में फेल हो चुके हैं। उनका दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 44 सीटों से अधिक पर जीत हासिल करेगी।

यह भी पढ़े: Bilaspur: 2 साल के बच्चे को पिकअप ने कुचला, मौके पर हुमौत, चालक मौके से फरार!

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox