इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से कराई जाने वाली भर्तियों की प्रक्रिया ठप पड़ी है। चयन आयोग के कामकाज को निलंबित किए 47 दिन हो गए हैं। अभी तक नई भर्तियों के आवेदन नहीं मांगे गए हैं और न ही पहले के आवेदनों में छंटनी परीक्षाएं शुरू हो पाई हैं। जिन अभ्यार्थियों ने वर्ष 2021-22 में जिन-जिन पदों के लिए आवेदन किए थे आयु सीमा खत्म हो गई है। अभ्यर्थियों ने तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लिया था जिस पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी।
26 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने 26 दिसंबर को कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा आयोग के माध्यम से भविष्य में होने वाली सभी भर्तियों में पारदर्शिता लाने की घोषणा की थी। इसके लिए आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया। कमेटी को हमीरपुर स्थित चयन आयोग भेजा गया था। हालांकि कमेटी की रिपोर्ट को सर्वजनिक नहीं किया गया है। इस मामले की जांच एसआईटी और विजिलेंस ब्यूरो को सौंपा गया है। आयोग पर निलंबन के बाद से करीब ढाई हजार से अधिक भर्तियां रुकी हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की तरफ से शिक्षा विभाग, एचआरटीसी, पुलिस और बिजली बोर्ड समेत 79 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत विभिन्न विभागों के 1647 रिक्त पदों को भरने के लिए अक्टूबर 2022 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें पोस्ट कोड 1075 शिक्षा विभाग में जबीटी शिक्षकों के 467 पद, पोस्ट कोड 1031 एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पद, पोस्ट कोड 1073 स्वास्थ्य विभाग में ओटी असिस्टेंट के 162 पद समेत कई पदों को भरने के लिए भर्ती की जानी है।
वहीं अन्य विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा। छह विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाएं 28-29 दिसंबर और एक जनवरी को प्रस्तावित थीं। इनमें लेबोरेटरी सहायक, आईटी, एलडीआर क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट परीक्षाएं शामिल थीं। जिन कोडों पर परीक्षाएं हो गई थी उनकी पंद्रह अंको की मुल्यांकन परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। वही जिन भर्तियों की लिखित और मुल्यांकन परीक्षा हो चुकी हैं, उनकी मेरित लिस्ट जारी होनी है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 25 दिसंबर, 2022 को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी की भर्ती परीक्षा प्रस्तावित की थी। हमीरपुर विजिलेंस टीम ने 23 दिसंबर को जाल बिछाकर पैसे लेकर पेपर लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। विजिलेंस टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॅालोनी में स्थित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के घर पर छापेमारी करके महिला कर्मचारी, उसके बेटे निखिल आजाद और घर पर काम करने वाले नौकर नीरज समेत दो अभ्यर्थियों को जेओए आईटी का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
वर्तमान समय में उमा आजाद, नितिन, निखिल और संजीव को 16 फरवरी 2023 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि शेष चार आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather: पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर, हिमस्खलन की संभावना