होम / Himachal: हिमाचल की बेटी तनुजा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दिखाएंगी कमाल, टीम में मिली जगह

Himachal: हिमाचल की बेटी तनुजा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दिखाएंगी कमाल, टीम में मिली जगह

• LAST UPDATED : August 6, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), शिमला की रहने वाली तनुजा कंवर ने 21 जुलाई को श्रीलंका में एशिया कप में यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसमे तनुजा ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी हासिल किया चार ओवरों में।

भारतीय महिला टीम-ए में मिली जगह 

वहीं अब, एशिया कप खेलने के बाद हिमाचल की ऑलराउंडर तनुजा अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का भी कमाल दिखाएंगी। शिमला की रहने वाली तनुजा कंवर ने 21 जुलाई को श्रीलंका में एशिया कप में यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसमे तनुजा ने गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में एक विकेट भी हासिल किया था। लेकिन दूसरे मैचों में तनुजा का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। तो वहीं अब, अब भारतीय महिला टीम-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तनुजा को टीम जगह मिल गयी है।

तनुजा ने कोच से मांगी टिप्स 

ख़बरों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले तनुजा ने अपने कोच पवन सेन से बात कर भारतीय महिला टीम-ए में चयन होने के बार में बताया। तो वहीं तनुजा ने कोच से बल्लेबाजी को लेकर टिप्स भी मांगे थे। कोच पवन सेन ने तनुजा को मैचों के दौरान सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान देने को कहा, ताकि वह बेहतर खेल दिखा कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ ला सके।

तो वहीं, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने भी कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि हिमाचली ऑलराउंडर तनुजा का सिलेक्शन अब भारतीय महिला-ए टीम के विदेश दौरे के लिए किया गया है। और उन्होंने तनुजा को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं भी दीं।

Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox