होम / Himachal Holiday Special Train: कालका-शिमला ट्रैक पर मई महीने की शुरूआत से चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

Himachal Holiday Special Train: कालका-शिमला ट्रैक पर मई महीने की शुरूआत से चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

• LAST UPDATED : April 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Holiday Special Train, हिमाचल: प्रदेश में गर्मियों की छूट्टियां बीताने के लिए ज्यादातर सैलानियों ठंडे इलोकों का रुख़ करते है। मई-जून के आने वाले समय में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रैलवे ने भी बड़ा फैसला किया है। कालका-शिमला हेरिटेज रैलवे ट्रैक पर मई की शुरूआत से ही हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। शिमला में बहुत लोग रेल मार्ग से आना पसंद करते है जिसकी वजह से शिमला आने वाली गाड़ियों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण सीटों की बुकिंग में सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सैलानियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे एक अतिरिक्त हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलने जा रहा है। कालका-शिमला नैरोगेज ट्रैक पर रोमांचक सफर के लिए सैलानी खासे उत्साहित रहते हैं।

कालका-शिमला रेललाइन 2008 में हेरिटेज में शामिल

रेल से आने वाले सैलानियों को ये सफर इस लिए भी काफी रोमाचंक लगता है क्योंकि कालका और शिमला के बीच 103 सुरंगें सफर को दिलचस्प बनाती हैं। मालूम हो कि बड़ोग रेलवे स्टेशन पर 33 नंबर बड़ोग सुरंग सबसे लंबी है। इसकी लंबाई 1143.61 मीटर है। सुरंग क्रॉस करने में टॉय ट्रेन ढाई मिनट का समय लेती है। जानकारी हो कि कालका-शिमला रेललाइन के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यूनेस्को ने जुलाई 2008 में इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था। इसकी खासियत है कि पूरे रेलमार्ग पर 919 घुमाव आते हैं। तीखे मोड़ों पर ट्रेन 48 डिग्री के कोण पर घूमती है। कालका-शिमला रेलमार्ग नैरोगेज लाइन है। इसमें पटरी की चौड़ाई दो फीट 6 इंच है। कनोह रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक आर्च गैलरी पुल 1898 में बना था। शिमला जाते यह पुल 64.76 किमी पर मौजूद है।

मई की शुरूआत से ही चलेगी स्पेशल रेल

मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कालका और शिमला के बीच हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन मई माह के पहले सप्ताह से प्रस्तावित है। सैलानियों की सुविधा के लिए 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: IIT मंडी की तकनीक देगी इमारतों को भूकंप से सुरक्षा, 2.6 से 7.8 हर्ट्ज तक भूकंप उत्पन्न तरंगों को करती है कमजोर

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox