India News (इंडिया न्यूज़), Holiday Special Train, हिमाचल: प्रदेश में गर्मियों की छूट्टियां बीताने के लिए ज्यादातर सैलानियों ठंडे इलोकों का रुख़ करते है। मई-जून के आने वाले समय में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रैलवे ने भी बड़ा फैसला किया है। कालका-शिमला हेरिटेज रैलवे ट्रैक पर मई की शुरूआत से ही हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। शिमला में बहुत लोग रेल मार्ग से आना पसंद करते है जिसकी वजह से शिमला आने वाली गाड़ियों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण सीटों की बुकिंग में सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सैलानियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे एक अतिरिक्त हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलने जा रहा है। कालका-शिमला नैरोगेज ट्रैक पर रोमांचक सफर के लिए सैलानी खासे उत्साहित रहते हैं।
रेल से आने वाले सैलानियों को ये सफर इस लिए भी काफी रोमाचंक लगता है क्योंकि कालका और शिमला के बीच 103 सुरंगें सफर को दिलचस्प बनाती हैं। मालूम हो कि बड़ोग रेलवे स्टेशन पर 33 नंबर बड़ोग सुरंग सबसे लंबी है। इसकी लंबाई 1143.61 मीटर है। सुरंग क्रॉस करने में टॉय ट्रेन ढाई मिनट का समय लेती है। जानकारी हो कि कालका-शिमला रेललाइन के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यूनेस्को ने जुलाई 2008 में इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था। इसकी खासियत है कि पूरे रेलमार्ग पर 919 घुमाव आते हैं। तीखे मोड़ों पर ट्रेन 48 डिग्री के कोण पर घूमती है। कालका-शिमला रेलमार्ग नैरोगेज लाइन है। इसमें पटरी की चौड़ाई दो फीट 6 इंच है। कनोह रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक आर्च गैलरी पुल 1898 में बना था। शिमला जाते यह पुल 64.76 किमी पर मौजूद है।
मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कालका और शिमला के बीच हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन मई माह के पहले सप्ताह से प्रस्तावित है। सैलानियों की सुविधा के लिए 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…