India News HP (इंडिया न्यूज), जैसा की हम सबको ये मालूम है की सेब के सीजन के दौरान प्रदेश में काफी संख्या में ट्रक पहुंचते हैं। जिनमें से अधिकांश ट्रक हिमाचल के बाहर से ही होते हैं, जो यह के बागबानों का सेब लेकर दूसरे महानगरों में जाते हैं।
सेब के सीजन के दौरान प्रदेश में काफी संख्या में ट्रक पहुंचते हैं। जिनमें से अधिकांश ट्रक हिमाचल के बाहर से ही होते हैं, जो यह के बागबानों का सेब लेकर दूसरे महानगरों में जाते हैं। तो वहीं इनके लिए सरकार ने टैक्स में भी छूट दे दी है, लेकिन इसके साथ साथ सारे ट्रक आपरेटरों को सडक़ सुरक्षा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
जिस वजह से अब ख़ास कर ट्रक आपरेटरों के लिए सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रदेश में चलाया जायेगा, जिसके लिए परिवहन विभाग को बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने निर्देश जारी किए हैं। तो वहीं इस इस संबंध में बागबानी मंत्री के साथ अधिकारियों की भी बैठक बुलाई गई, जिसमें ये बताया गया है कि ट्रक आपरेटरों को सडक़ सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया जाए। इस मुद्दे पर अब यह निर्णय लिया गया है कि राज्य की सभी मंडियों में सडक़ सुरक्षा जागरूकता का प्रचार किया जाएगा।
और वहां पहुंचने वाले सारे ट्रक ड्राइवर से बातचीत की जाएगी और उनको बताया भी जाएगा कि पहाड़ में वह कैसे सुरक्षित तरिके से सफर करें। तो वहीं अब मंडियों मेंख़ास तौर से प्रचार सामग्री लगाई जाएगी जहां जागरूकता को लेकर सभी जानकारियां भी दी जाएंगी। इन सब के अलावा भी सीजन के दौरान सडक़ सुरक्षा का पाठ पढ़ाने का इंतजाम नेशनल हाई-वे पर किए जाएंगे।