Himachal: हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने इस बार लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों का सहारा लिया है। वन मंडल मंडी में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उप अरण्यपाल मंडी वासु डोगर ने बताया कि 1 अप्रैल से फायर सीजन शुरू हो गया है जोकि 15 जून तक चलेगा। वनों को आग से बचाने की कवायद जनवरी महीने से ही शुरू कर दी गई थी। कंट्रोल बर्निंग और फारेस्ट फायर लाईन बना दी गई हैं ताकि आग लगने की स्थिति में कम से कम नुकसान हो।
इस बार बीट स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की गई हैं जिनमें स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मंडी मंडल की 5 फारेस्ट रेंज के 10 प्रमुख स्थानों पर जागरूकता के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोग वनों को आग से बचाने के लिए जागरूक हो सके।
वासु डोगर ने लोगों से अपील की है कि वे वनों को आग से बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। वनों के 100 मीटर के दायरे में यदि किसी ने कुछ जलाना है तो इसकी पूर्व सूचना वन विभाग को दी जाए। यदि कोई जानबूझकर वनों को आग लगाता है तो इसकी शिकायत वन विभाग से करें। ऐसा कृत्य करने वाले को कानून में सजा और जुर्माने, दोनों का प्रावधान है।
इसे भी पढ़े- Himachal tourist places: गर्मी के मौसम में हिमाचल के इन जगहों पर बिताएं सुकून भरी छुट्टियां, आने का करें प्लान