होम / Himachal: साइक्लिंग में जसप्रीत पॉल एक और उपलब्धि की हासिल, 10 हजार फीट की उंचाई पर साइकिल से पहुंचे मंडी

Himachal: साइक्लिंग में जसप्रीत पॉल एक और उपलब्धि की हासिल, 10 हजार फीट की उंचाई पर साइकिल से पहुंचे मंडी

• LAST UPDATED : April 20, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) हिमाचल, Mandi: साइक्लिंग में आए दिन नए-नए आयाम स्थापित करने वाले मंडी शहर निवासी जसप्रीत पॉल ने अब एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने साढ़े 13 घंटों में कठिन रास्तों से होते हुए 171 किमी की राइड साइकिल के माध्यम से पूरी है। बीते रविवार को जसप्रीत पॉल एक अन्य साथी हर्ष के साथ सुबह साढ़े 5 बजे मंडी से साइकिल पर रवाना हुए। मंडी से पंडोह, थलौट और थाची होते हुए शाम 5 बजे 10 हजार फीट की उंचाई पर स्थित देवता शैटीनाग के मंदिर पहुंचे।

  • साइक्लिंग में मंडी शहर जसप्रीत पॉल ने एक और उपलब्धि हासिल की
  • 10 हजार फीट की उंचाई पर साइकिल से पहुंचे मंडी
  • 13 घंटों में कठिन रास्तों से 171 किमी की साइकिल राइड की

यह मंदिर सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम स्थान पर मौजूद है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने साइक्लिंग के माध्यम से 6 हजार मीटर एलिवेशन गेन किया, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। यहां से जसप्रीत और उनका साथी हर्ष, च्यूणी चेत, थुनाग और चैलचौक होते हुए रात करीब साढ़े 11 बजे वापिस मंडी पहुंचे। मालूम हो कि यह पूरी राइड 171.40 किमी बनी जिसे साढ़े 18 घंटों में पूरा किया गया, जिसमें साढ़े 13 घंटों की साइक्लिंग है।

राइड को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं- जसप्रित

जसप्रीत ने बताया कि उन्हें यात्रा करके आनंद महसूस हो रहा है। एक दिन में इतना अधिक एलिवेशन गेन करके राइड को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं था। हिमाचल सरकार ग्रीन हिमाचल की दिशा में जो प्रयास कर रही है वो तभी पूरे हो सकते हैं जब लोग अधिक से अधिक संख्या में धुआं रहित वाहनों का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे स्थानों पर जाने की ठान रखी है जहां साइकिल के माध्यम से कोई नहीं जाता हो।

पंडोह डैम तक सबसे जल्दी साइकिल पहुंचने का रिकार्ड आपने नाम किया

वहीं, इस पूरी राइड के दौरान जसप्रीत ने विदेशी साइक्लिस्टों का एक रिकार्ड भी ध्वस्त किया। मंडी से पंडोह डैम तक साइकिल पर सबसे जल्दी पहुंचने का रिकार्ड दो विदेशी साइक्लिस्टों के नाम था जिन्होंने इस दूरी को 1 घंटा 2 मिनट में पूरा किया था जबकि जसप्रीत ने इसे 55 मिनट में पूरा करके नया रिकार्ड बना दिया है। जसप्रीत के साथ इस राइड को पूरा करने वाले कॉलेज स्टूडेंट हर्ष भी नेशनल लेवल माउंटेन बाईकर हैं। हर्ष ने बताया कि इतनी लंबी राइड उन्होंने कभी एक दिन में पूरी नहीं की और जसप्रीत के साथ इसे पूरा करने में उन्हें काफी मजा आया। पूरी राइड को कंपलीट करना काफी चुनौतीपूर्ण था।

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: IIT मंडी की तकनीक देगी इमारतों को भूकंप से सुरक्षा, 2.6 से 7.8 हर्ट्ज तक भूकंप उत्पन्न तरंगों को करती है कमजोर

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox