India News HP (इंडिया न्यूज़), भाजपा सांसद कंगना रणौत ने मंगलवार को आपदा व बाढ़ प्रभावित समेज और गानवीं क्षेत्र का दौरा किया। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और कंगना रणौत ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
हिमाचल की भाजपा सांसद कंगना रणौत ने मंगलवार को आपदा व बाढ़ प्रभावित समेज और गानवीं क्षेत्र का दौरा किया। इस बीच उन्होंने प्रभावितों से भी बातचीत की। वहीं इस दौरान कंगना ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सरकार पर जमकर सियासी निशाना साधा। तो वहीं कंगना ने कहा- प्रदेश सरकार की हालत सभी को मालूम है।
उन्होंने ने पिछली बार के विस्थापितों से वादा किया था कि केंद्र सरकार से जो भी फंड आएगा उससे सभी को सात-सात लाख दिया जाएगा। में पूछती हूँ कि क्या वो सात लाख सभी को मिले? यह तो गांव के लोग खुद अपने हाथों से ही पुल बना रहे हैं। आप सब परेशान ना हो प्रधानमंत्री जरूर पैकेज भेजेंगे।
उन्होंने पिछली बार भी 1800 करोड़ का पैकेज भेजा था, और अब भी भेजेंगे और जो जाएगा सीएम सुक्खू जी को। और मैं तो कहूंगी कि ये पैकेज के पैसे विस्थापितों को ही मिलेंगे या नहीं इस पर भी जांच शुरू की जाए। और यहां प्रदेश में जो भी भ्रष्टाचार का नाच शुरू किया गया है, उसे बंद किया जाना चाहिए।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा