India news (इंडिया न्यूज़), Himachal: किरतपुर-नेरचौक के फोरलेन शुरू होने के बाद गाड़ी चलाने वालो को करनी पड़ेगी जेब ढीली। क्योंकि इस फोरलेन पर जून से शुरू हो जाएगी टोल टैक्स वसूली। बता दें आपको कि टोल पर डिजिटल और नकद दोनों तरीकों की सुविधा होगी। वहीं अब पंजाब के मोड़ा पर टोल चुकाने के बाद ही आपकी गाड़ी आगे फोरलेन पर जा सकेंगी और फिर इसके बाद बलोह में दूसरा टोल प्लाजा मिलेगा जो मंडी और बिलासपुर की सीमा पर है। जानकारी के अनुसार फोरलेन पर दोनों टोल प्लाजा का काम करीब पूरा हो चुका है और वही ये सात लेन का टोल प्लाजा होगा।
टोल प्लाजा का काम हुआ पूरा
बता दें कि इस सात लेन वाले टोल प्लाजा में पांच लेन तो फास्ट टैग और नगद भुगतान वाली होगी और दो लेन सिर्फ आपातकालीन गाड़ियों के लिए वा टोल से छूट वाले के लिए होंगी। हालांकि टोल प्लाजा पर उपकरण, सीसीटीवी कैमरे आदि लगा दिए गए हैं। वहीं एनएचएआई दिल्ली से टोल पर टैक्स वसूलने का टेंडर लिया गया है। जिसके बाद अब इस पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है की टोल टैक्स की क्या दरें तय की जाएं। जहां सबसे अच्छी बात यह है कि शिमला से हमीरपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों को इस फोरलेन पर कोई टोल नहीं देना होगा।
दोनों फोरलेन जून में शुरू हो जाएंगे
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के निदेशक वरुण चारी ने बताया कि फोरलेन पर दोनों टोल प्लाजा को जून में शुरू करने की तैयारी चल रही है। वहीं शिमला से हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन नौणी से भगेड़ तक वाले फोरलेन का प्रयोग करेंगे। हालांकि उस 15 किलोमीटर के हिस्से में कही भी कोई टोल बैरियर नहीं लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- PS-2: कार्ति ने किया खुलासा कि सुपरस्टार सूर्या का फिल्म पीएस-2 को देखकर क्या था रिएक्शन, जानने के लिए पढ़ें ये