होम / Himachal Labor Department: रोजगार मेलों में अब मिलेगी ऑनलाइन इंटरव्यू की सुविधा, जानिए कैसे करवा सकते है अभयार्थी पंजीकरण

Himachal Labor Department: रोजगार मेलों में अब मिलेगी ऑनलाइन इंटरव्यू की सुविधा, जानिए कैसे करवा सकते है अभयार्थी पंजीकरण

• LAST UPDATED : July 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Labor Department, Himachal: श्रम विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेलों में अब साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से भी होंगे। इतना ही नहीं अभ्यर्थी क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फार्म भर कर पंजीकरण करवा सकेंगे। साक्षात्कार के लिए कंपनियां भी ऑनलाइन जुड़ेंगी। कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित रोजगार मेले में श्रम विभाग ने पहली बार ट्रायल के तौर पर यह प्रयोग किया है जो कामयाब रहा है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद सड़कें खराब होने के चलते मेले में 3 कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं और अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।

कंपनियों ने विभाग के आईएमआईएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवाया। रोजगार मेलों में श्रम विभाग अब तकनीकी का और अधिक इस्तेमाल करेगा। युवा अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फार्म भर कर पंजीकरण करवा सकेंगे। इससे जहां समय की बचत होगी वहीं रोजगार मेले के आयोजन में अधिक कर्मचारियों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं पंजीकरण का डाटा भी सुरक्षित तरीके से विभाग के पास दर्ज रहेगा। हालांकि, ऑफलाइन सुविधा भी जारी रखी जाएगी ताकि ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण न कर पाने वाले युवाओं को असुविधा न हो।

ट्रायल कामयाब, अधिक सुविधाजनक बनाएंगे

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर नगरोटा बगवां में आयोजित रोजगार मेले में क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फार्म के जरिये पंजीकरण और ऑनलाइन साक्षात्कार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। ट्रायल कामयाब रहा है। भविष्य में इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने का प्रयास होगा। ऑफलाइन पंजीकरण और साक्षात्कार की सुविधा भी जारी रहेगी।

रोजगार मेले में 1120 को मिला रोजगार

बालमेला समिति के सहयोग से श्रम विभाग द्वारा नगरोटा बगवां में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 1120 को रोजगार मिला है। मेले में लगभग 4000 युवाओं ने भाग लिया और 394 उम्मीद्वारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मेले में प्रॉक्टर एंड गैंबल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला, डॉ. रेड्डी, वर्धमान और हिमाचल हेल्थ केयर फोर्टिस सहित करीब 50 कंपनियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल एसपी सिंह ने किया दूसरे दिन रोजगार तथा श्रम मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल तथा पद्मश्री ललिता वकील मुख्यअतिथि बने।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox