होम / Himachal: हमीरपुर की सड़कों पर घूमता नजर आया तेंदुआ, लोगों में दहशत

Himachal: हमीरपुर की सड़कों पर घूमता नजर आया तेंदुआ, लोगों में दहशत

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपूर जिले के अवाहदेवी बाजार में देर रात सड़कों पर तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया, बाजार की सड़कों पर तेदुंए का घूमना CCTV में कैद हो गया, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, स्थानीय लोग तेंदुए के डर से सहम उठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर रात के समय तेंदुआ बाजार व आसपास के क्षेत्रों में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है।

लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र के आवारा कुत्तों को तेदुंए ने अपना शिकार बना चुका है, लेकिन अब तेंदुआ रात के समय बाजार में घूम रहा है जिसके चलते लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्दी से जल्दी पिंजरा लगाया जाए और तेंदुए को पकड़ा जाए।

पहले भी देखे जा चुके हैं तेंदुए

जानकारी के अनुसार बता दें कि हमीरपुर के साथ लगते NIT परिसर में भी 2 तेदुएं रात के समय CCTV कैमरे में घूमते हुए देखे गए थे तो जाहू बस अड्डे के अदंर भी रात के अंधेरे में तेदुएं को देखा गया है। वहीं इस तरह से तेदुएं के अब अवाहदेवी बाजार में देखे जाने पर लोगों में दहशत भरा माहौल है।

Read More:

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox