होम / Himachal Monsoon: मानसून के केहर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, सब्जियों के दाम में भारी उछाल

Himachal Monsoon: मानसून के केहर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, सब्जियों के दाम में भारी उछाल

• LAST UPDATED : July 22, 2024

India News Himachal ( इंडिया न्यूज ), हिमाचल में मानसून की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लग गयी हैं। तो वही इस वजह से लोगों की रसोई का स्वाद बिगाड़ रहा है। हिमाचल के कई जिलों में 80 रुपये किलो टमाटर और तो और पहाड़ी आलू भी 40 रूपये किलो पहुंच गया है। ऐसा कहा जा रहा है की यहाँ 40 रुपये से कम की कोई भी सब्जी नहीं मिल रही है। लोग इतनी मंहगी सब्जियों की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं।

सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे

इस मानसून सीजन में सब्जियों की बढ़ती महंगाई ने लोगों को काफी परेशान कर दिया हैं। तो वहीं नाहन शहर में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं। जिसका पूरा असर लोगों की जेब पर भी साफ दिखाई दे रहा है। बढ़ती कीमतों ने सब्जियों को आम आदमी की पहुंच से बिलकुल बाहर कर दिया है।

बारिश में सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट, रसोई में तड़के की महक हुई कम, टमाटर का भाव 150 रुपए किलो| Zee Business Hindi

80 रुपये किलो हुए टमाटर

इस बार मानसून सीजन से लोग ऐसे ही बहुत परेशान है और इस बीच सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग और ज्यादा परेशान ह रहे हैं। यहाँ तक की हर रसोई में इस्तेमाल होने वाला टमाटर भी 80 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। तो वही अरबी जैसी सब्जियां जो मौसमी है वो भी 70-80 रुपये किलो के बीच जा पहुंची हैं। भिंडी, शिमला, बीन्स और मिर्च 50-60 रुपये किलो के बीच हैं।

Read More: Himachal Disaster: नाहन में फटे बादल! सड़क-मकान ढहे, 1 की मौत

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox