हिमाचल न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर हिमाचल में है। अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक व सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जिला कागड़ा के पालमपुर स्थित निर्माणाधीन अपने आश्रम आर्ट एंड लिविंग में ठहरे हुए है। होली के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू श्री श्री रविशंकर से मिलने पहुंचे। इस दौरान सीएम सुक्खू और श्री श्री रविशंकर के बीच प्रदेश में नशा निवारण और युवा पीढ़ी को तनाव और अवसाद मुक्त जीवन जीने के लिए सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से किए जा रहे संयुक्त प्रयास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
हिमाचल में श्री श्री रवि शंकर की संस्था आर्ट एंड लिविंग की तरफ से किए गए कार्यों को लेकर सीएम को अवगत किया गया। संस्था ने सोलन और पालमपुर में 245 से अधिक छात्रों को इलेक्ट्रिकल और सोलर में दिए गए प्रशिक्षण क्षी क्षी रवि शंकर ने सीएम को अवगत किया। इसके साथ ही प्रदेश में 800 से अधिक युवाओं को युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाए गए हैं। वहीं संस्था के द्वारा चंबा, कुल्लू और मनाली के 10 सीमावर्ती सरकारी स्कूलों को सौर ऊर्जा संचालित डिजिटल कक्षाओं के साथ उन्नत किया गया है।
श्री श्री रविशंकर ने प्रदेश में युवाओं बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए ड्रग फ्री कैंपस नोडल हब बनाने की बात की है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत को देख राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जो काउंसिलिंग और ड्रग फ्री कैंपस नोडल हब के रूप में भी काम करेंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संस्था के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने ड्रग एडिक्शन और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ सनातन संस्कृति, ग्रीन एनर्जी और प्राचीन परंपराओं के उत्थान के लिए कार्य करने की सरकार की वचनबद्धता को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में नशाखोरी के खिलाफ कड़ा कानून ला रही है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके।
इसे भी पढ़ें- US Report: अमेरिका की रिपोर्ट में दावा, अगर मोदी सरकार में पाकिस्तान करेगा हमला तो भारतीय सेना देगी मुहतोड़ जवाब
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…