India news (इंडिया न्यूज़), Himachal news, हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में डियारा सेक्टर में पीर लखददाता कमेटी की ओर से हर वर्ष की तरह रुस्तम ए कहलूर भारत केसरी विशाल दंगल का प्राचीन परंपरा के अनुसार आयोजन हुआ। इस अवसर पूर्व वन मंत्री रामलाल ठाकुर ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर कांग्रेस नेता पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व विकास ठाकुर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजन के अध्यक्ष हुसैन अली ने कहा कि बिलासपुर में दंगल का आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा हैं। रियासतकाल से इस दंगल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त में आने से है बचानाl
इस दंगल में बाल केसरी सहित अन्य खिताबी मुकाबलों का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि इस दंगल में करीब दो से तीन लाख रुपए की जोड़ कुश्तियां आयोजित की गई। इसमें फाइनल मुकाबले में 52 हजार रुपए के इनाम तय किए गए हैं जिसमें विजेता पहलवान को 31 हजार रुपये और गुर्ज प्रदान किया गया जबकि उपविजेता को 21 हजार रुपए बतौर इनाम दिए गए।
हुसैन अली ने बताया कि अखाड़े में बाल केसरी के खिताब के लिए बाल कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रही। इन कुश्तियों में 15 वर्ष तक की आयु के पहलवान अपने दांवपेंच दिखाए। बाल केसरी खिताब के विजेता को 3100 रुपये और गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 2100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
इसे भी पढ़े- Himachal: प्रदेश के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की सबलैटिंग को लेकर…