इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के कॉलेज कैलर के लिए गायन असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी की प्रारंभिक जांच में कुछ गलत नहीं पाया गया। अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद आयोग ने मामले की प्रारंभिक जांच में किसी तरीके की कोई अनियमितता नहीं पाई है। असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के बाद लोक सेवा आयोग की परीक्षा से जुड़े सभी रिकॉर्ड की जांच की गई, लेकिन जांच में किसी तरह की कोई अनियमितताएं नहीं मिली है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि जितने अभ्यर्थी परीक्षा में हाजिर थे। विभाग ने केवल उन्हीं का परिणाम पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को अलग कमरे में बैठाकर उनकी परीक्षा ली जाती है। जब तक शिकायत में अभ्यर्थी का सही रोल नंबर नहीं बताया जाएगा, तब तक अलग से जांच नहीं की जा सकती। फिलहाल प्रारंभिक जांच में कोई गलती नहीं मिली है।
बता दे कि शुक्रवार को लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सवाल उठाते हुए राज्य सचिवालय में दो अभ्यार्थी पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि परीक्षा मे ऐसे अभ्यार्थी को पास किया गया है, जो परीक्षा के दिन गैरहाजिर था। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी न होने का भी आरोप लगाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने अभ्यार्थियों को मामले का जांच का आश्वासन दिया था।
इसे भी पढ़े- Himachal News: हिमाचल लोक सेवा आयोग की परीक्षा में गै़रहाज़िर रहा अभ्यार्थी, लेकिन हो गया पास, क्या है पूरा मामला